Back
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय ने "नेशनल मूट कोर्ट - 2019" का आयोजन किया !!!
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस के अंतर्गत दो दिवसीय "नेशनल मूट कोर्ट कम्पीटीशन - २०१९ ", का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन विश्वविद्यालय की माननीया
चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी एवं श्री बीरी सिंह सिनसिनवार जी, सीनियर एडवोकेट, हाई कोर्ट राजस्थान जो कि पूर्व अध्यक्ष- बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया एवं सीनियर अधिवक्ता, राजस्थान हाईकोर्ट रह चुके हैं I कार्यक्रम के मुख्य अथिति जस्टिस श्री दीपक माहेश्वरी जी , चेयरमैन स्टेट लेवल कमिटी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल इंडिया और पूर्व जज राजस्थान हाई कोर्ट, श्री उदय चंद बारूपाल जी डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज और पूर्व प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी, लोकायुक्त राजस्थान ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विश्वविद्यालय में श्री एन.एल.चंपावत, डॉ. चेतना,श्रीमती मीणा अवस्थी,श्रीमती नीरज दाधीच, श्रीमती मेघना व्यास, श्री सुधीर तिवारी, श्री डी.पी.जैन, श्री विजय मुद्गल, श्री सुल्तान सिंह, श्री चंद्रकांता गुप्ता, श्री रमेश चौधरी, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, श्री रणवीर सिंह जूरी सदस्यों के रूप में शामिल हुए।
ज्ञात रहे कि ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षो से "महिला मूट कोर्ट" का आयोजन करता आया हैं I "नेशनल मूट कोर्ट कम्पीटीशन - २०१९ " में भाग लेने,गालगोटीया यूनिवर्सिटी - गुरुग्राम , दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन - दिल्ली , पटना लॉ कॉलेज - पटना , आई . सी. एफ. ए. आई - देहरादून , इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ - इंदौर , सस्त्र डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी , यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ़ लॉ कर्णावती यूनिवर्सिटी, डॉ अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी तमिल नाडु , संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा , ठाकुर रामनारायण कॉलेज ऑफ़ लॉ , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी - देहरादून, जे. ई. सी. आर. सी. यूनिवर्सिटी - जयपुर , इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी - दिल्ली, मोदी यूनिवर्सिटी - जयपुर, सरदार पटेल सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ - मेरठ , एमिटी - जयपुर , ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय - जयपुर , की छात्राओं ने भाग लिया।
इस दो दिन की "नेशनल मूट कोर्ट कम्पीटीशन - २०१९ " प्रतियोगिता में सभी टीमों ने एक दूसरे से ज़बरदस्त मुक़ाबला किया, मूट कोर्ट २०१९ की प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यकर्म का विधिगत शुभारंभ विश्वविद्यालय की माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी एवं , राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस श्री गोवर्धन बरधर जी ने दीप प्रज्वालित कर के किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट जज जयपुर श्री कमल राज सिंघवी , फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट जज , जॉइंट सेक्रेटरी जयपुर , लोकायुक्त राजस्थान डॉ. चन्द्रिका प्रसाद शर्मा , एडिशनल डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन , एंटी करप्शन ब्यूरो अजमेर श्रीमती सुनीता जैन , कोऑर्डिनेटर - असिस्टेंट प्रोफेसर विद्यास्थली लॉ कॉलेज मिस पूजा सुमन , अधिवक्ता राजस्थान हाई कोर्ट श्री हरी किशन शर्मा, रिटायर्ड फॉर्मर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी लोकायुक्त जयपुर उदय चंद बारूपाल उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय - जयपुर, एमिटी-जयपुर आई . सी. एफ. ए. आई - देहरादून , दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन - दिल्ली , ने अपनी दलीले मुख्य न्यायधीश के सामने प्रस्तुत की। एमिटी यूनिवर्सिटी और ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के बीच कांटे की टक्कर में ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय विजयी टीम घोषित की गयी। "नेशनल मूट कोर्ट कम्पीटीशन - २०१९ "के अवार्ड फंक्शन के मुख्य अतिथि - राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस श्री गोवर्धन बरधर जी रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ़ ऑनर और विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया चेयरपर्सन जे.वी.एन. विदुषी गर्ग जी ने ट्रॉफी प्रदान की। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित्त किया गया। इस कार्यक्रम में विधि संकाय के डीन श्री आर.के पटनी के अलावा समस्त शिक्षकगण और विश्वविद्यालय की छात्राए इस प्रतियोगिता में सम्मलित हुए।