Prospectus 2023
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"
Jayoti Vidyapeeth Women’s UniversitY (JVWU)
Established by Govt. of Rajasthan

News Back

9th राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला “बेस्ट स्टूडेंट डाक्यूमेंट्री अवार्ड-2023”

9th राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला “बेस्ट स्टूडेंट डाक्यूमेंट्री अवार्ड-2023”
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट की छात्राओं द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री “दा बापू आश्रम” की 9th राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई। दुनिया भर से आयी हुई डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म और फिल्मों के बीच पिछले पांच दिनों से यह फेस्टिवल चल रहा था। जिसमे जाने मानें डायरेक्टर, एक्टर्स और लेखकों ने अपने अनुभव को साझा किया। इस फेस्टिवल के अंत में अलग अलग श्रेणी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की जर्नलिज्म की छात्राओं जेवियन ममता विश्नोई, जेवियन निबेदिता भौमिक, जेवियन अनन्या वर्मा, जेवियन रेणुका चौधरी, जेवियन कशिश एवं जेवियन आंचल गुप्ता को “बेस्ट स्टूडेंट डाक्यूमेंट्री 2023” की ट्रॉफी से नवाज़ा गया। विश्वविद्यालय के सलाहकार और सी ई ओ श्री मान वेदांत गर्ग ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं की सच्चे दिल से की हुई मेहनत के कारण से ही यह सफलता उन्हें प्राप्त हुई इस सफलता का पूरा श्रेय छात्राओं और उनकी मेहनत को दिया। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार हेमा बाफिला ने बताया कि छात्राओं ने यह डाक्यूमेंट्री अहमदाबाद शैक्षणिक भ्रमण पर जाने पर बनाई थी और जर्नलिज्म की छात्राओं के इस जोश और जश्बे के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक श्री सोमेंद्र हर्ष एवं अंशु हर्ष जी ने इस डाक्यूमेंट्री में छात्राओं के काम को देखते हुए कहा कि स्टूडेंट श्रेणी में सबसे आगे आने वाली यह डाक्यूमेंट्री हैं। और आने वाले वर्षों में छात्राओं का इस तरह से सभी प्रतियोगिताओं और फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
TOP