ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविधालय (JVWU) का दीक्षांत समारोह संपन्न, विद्यार्थियों को प्रदान की गई उपाधियाँ
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविधालय (JVWU) का दीक्षांत समारोह संपन्न, विद्यार्थियों को प्रदान की गई उपाधियाँ
22 फरवरी 2025: ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविधालय (JVWU) ने अपने 15वें दीक्षांत समारोह ‘ज्ञान दीक्षा महोत्सव’ का भव्य आयोजन 22 फरवरी २०२५ को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इस गरिमामयी अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सम्माननीय अतिथि के रूप में जाने-माने अभिनेता शरमन जोशी और नई दिल्ली के कॉम्पिटिशन लॉ के निदेशक शिव राम बैरवा एंड चेयरमैन वेदांत गर्ग भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बोमन ईरानी ने विश्वविद्यालय के टॉप रैंक होल्डर्स को पदक एवं उपाधियाँ प्रदान कर सम्मानित किया। इस दीक्षांत समारोह में कुल 500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा, "शिक्षा केवल उपाधि प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम है। आप सभी अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें।"
समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन वेदांत गर्ग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। यह आयोजन ज्ञान, अनुशासन और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।